अभिषेक तिवारी
हरदीबाजार, 12 मार्च। देश के महत्वपूर्ण राज्यों में सम्पन्न चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक और शानदार जीत से उत्साहित भाजपा मंडल हरदीबाजार के कार्यकर्ताओं के द्वारा बस स्टैंड हरदीबाजार में जोरदार आतिशबाजी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के जयकारे लगाए और नागरिकों के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई।
उपस्थित नेताओं ने इसे केंद्र सरकार की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उप्र के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता का परिणाम बताया साथ ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए यह सरकार भू माफिया,रेत माफ़िया ,कोल माफिया,डीजल माफिया की सरकार है पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है इसे खत्म करने के लिए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की गई ।

इस अवसर पर जिला मंत्री श्री नरेश टण्डन जी ,जिला पंचायत सदस्य श्री प्रेमचन्द पटेल जी मण्डल अध्यक्ष श्री हरीश थ द वानी जी, मण्डल महामंत्री द्वय डॉ विजय राठौर जी ,डॉ दुर्गेश कश्यप जी ,श्री उत्तम पटेल जी जिला उपाध्यक्ष पि वर्ग मोर्चा,श्री छोटे लाल पटेल जी उपाध्यक्ष जिला किसान मोर्चा श्री भुनेश्वर राठौर जी वरिष्ठ भाजपा नेता,श्री हीरालाल अहीर जी जिला कार्यसमिति सदस्य,श्री कार्तिक राम सरुते ,श्री चन्दर मरकाम मण्डल कोषाध्यक्ष, श्री नवरतन सिंह राजपूत जी अध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री पंकज धुर्वा जी जिला कार्यसमिति सदस्य ,शिव लाल यादव उपसरपंच नेवसा,श्री दिनेश बाजपेयी जी ,श्री बजरंग यादव जी मण्डल संयोजक आई टी सेल श्री रामबिहारी राठौर जी महामंत्री पि वर्ग मोर्चा श्री कृष्णा पटेल जी युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्री आकाश राठौर जी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री नरेंद्र अहीर जी महामंत्री युवा मोर्चा,श्री राज ओगरे जी महामंत्री अ जा मोर्चा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।