बालोद:- अर्जुंदा थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग आपस में गहरे दोस्त थे. तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अर्जुंदा से अपने गांव जा रहे थे. मृतक युवकों के शवों को पहले अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
तीन दोस्तों की मौत: थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे. होली का त्योहार मनाने के बाद तीनों घूमने फिरने के इरादे से निकले थे. घूमने फिरने के बाद तीनों युवक वापस अपने गांव लौट रहे थे. लौटने के क्रम में उनकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.
अर्जुंदा में पसरा मातम: हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है. थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीएम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हादसे में जान गंवाने वाले युवक पीयूष साहू की उम्र मात्र 17 साल, अनिल साहू की उम्र 18 साल, विकास ठाकुर की उम्र 22 साल थी. तीनों युवकों की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है.