रायपुर। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में भी कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 से संक्रमित मरीज मिले हैं। BF.7 के मरीज मिलने के बाद केंद्र सर्कार ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अब प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर, CMHO, सिविल सर्जन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश दिए है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर जांच कराने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में भी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है। कोरोना नियंत्रण में है इसलिए नए साल में होने वाली पार्टीयों पर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।