नई दिल्ली:– जहां एक तरफ रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि मामले में बीते 16 दिसंबर सोमवार को एक बार फिर सुनवाई टल गई थी। राहुल गांधी के केस की सुल्तानपुर के MP MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन विशेष न्यायधीश के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई है। वहीं अब इस मामले में आज यानी 2 जनवरी 2025 को सुनवाई होगी।
जानकारी दें कि, इससे पहले भी, बीते चार दिसंबर को राहुल के वकील के बीमार होने के कारण सुनवाई टल गई थी। शिकायतकर्ता के वकील संतोष कुमार पांडे ने कहा, ‘‘सोमवार को एक गवाह बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में मौजूद था, लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। ”
जिले के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। मिश्रा ने राहुल पर वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। मिश्रा ने कहा था कि, इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था. तब फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया.
मिश्रा के मुताबिक, राहुल इस वर्ष फरवरी में अपनी ‘भारत जोड़ो, न्याय यात्रा’ के बीच में अदालत में पेश हुए थे, जहां से उन्हें 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी थी।
ये है मामला
जानकारी दें कि, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष और BJP नेता विजय मिश्र ने राहुल पर पांच साल पहले MP-MLA कोर्ट में केस दायर किया था। उनका आरोप है कि बीते 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था। वहीं उस समय दो पार्टी कार्यकर्त्ता रामचंद्र दुबे और विनय कुमार भी साथ ही बैठे थे। इस वीडियो क्लिप में राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे। राहुल के यह बयान बेंगलुरु में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए थे, जो जज लोया की मृत्यु से जुड़े थे। इस मामले में राहुल गांधी पर फिलहाल मानहानि का मुकदमा चलाया जा रहा है।