कोरबा : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा महतारी वंदन योजना 2024 की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसका क्रियान्वयन प्रदेश में किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए संचालनालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका हेल्पलाईन नंबर 0771-2220006 तथा कोरबा जिले का हेल्पलाइन नंबर 07759-9468931 है। उक्त हेल्पलाईन नंबर पर प्रातः 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।