धमतरी। जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई है, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल का उपचार अस्पताल में जारी है।
बता दें कि बीती रात कार में नीलिमा चोपड़ा 45 वर्ष अपने बेटे भव्य चोपड़ा 12 वर्ष और बेटी भूमिका चोपड़ा तीनों स्विफ्ट कार से धमतरी से नगरी की ओर जा रहे थे। कार में ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे। कार ग्राम सियादेही पहुंची, तभी अन्नपूर्णा राइस मिल के पास नगरी की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में मां नीलिमा और बेटे भव्य की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने दोनों मां-बेटे के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटी भूमिका और ड्राइवर को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।