बेमेतरा। जिले के बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों शव और घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि ग्राम भिंभौरी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी ग्राम खर्रा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक में सवार महिला और बच्चे की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। जिससे पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की पतासाजी कर रही है।