मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. बिग बी की अदाकारी का पूरा देश दीवाना है. अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन दिग्गज डायरेक्टरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अमिताभ को बॉलीवुड का बिग बी बना दिया। अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर हम रूबरू होते हैं, उन मशहूर डायरेक्टरों से…
अभिमान
हृषिकेश मुखर्जी: एक दौर था, जब अमिताभ की छवि एंग्री यंगमैन की बन चुकी थी, लेकिन हृषिकेश मुखर्जी को उनके अंदर प्यारा और दिलकश युवक नजर आया। अमिताभ और हृषिकेश ने एक साथ करीब नौ फिल्मों में काम किया। हर बार हृषिकेश ने बिग बी के अंदर से नए कलाकार को बाहर निकाला। नाराजगी, ईर्ष्या, हंसी-मजाक और दया आदि के ऐसे भाव अमिताभ बच्चन में नजर आए, जो मिली, अभिमान और चुपके चुपके जैसी फिल्मों से पहले कभी नहीं दिखे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में बिग बी का हर किरदार जमीन से जुड़ा हुआ नजर आया।
जंजीर
प्रकाश मेहरा: अगर अमिताभ बच्चन घर-घर में पहचाने जाने वाले नाम बने तो उसके पीछे सिर्फ सिर्फ दो ही वजह हैं। पहली प्रकाश मेहरा और दूसरी जंजीर फिल्म। 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में बिग बी ने ईमानदार पुलिस वाले का किरदार निभाया। यह फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। प्रकाश मेहरा और अमिताभ ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें नमक हलाल, लावारिस, मुकद्दर का सिकंदर और शराबी आदि शामिल हैं।
फिल्म कुली
मनमोहन देसाई: अगर ऐसे निर्देशकों की बात की जाए, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो इस लिस्ट में मनमोहन देसाई सबसे ऊपर रहेंगे। दरअसल, मनमोहन देसाई ने ही अमिताभ बच्चन को बॉक्स ऑफिस के लिए खरा सोना और मसाला एंटरटेनमेंट का मास्टर बना दिया। अमर अकबर एंथनी के अलावा इस जोड़ी ने परवरिश, सुहाग, नसीब, देश प्रेमी, कुली और मर्द जैसी बेहतरीन फिल्में बनाईं। हालांकि, इन दोनों की जुगलबंदी में बनी आखिरी दोनों फिल्में गंगा जमुना सरस्वती और तूफान बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थीं।
काला पत्थर
यश चोपड़ा: अमिताभ की जिंदगी में जब यश चोपड़ा की एंट्री हुई, उससे पहले तक बिग बी का करियर एक ही लकीर पर चल रहा था। वह या तो पूरी तरह रोमांटिक हीरो का किरदार निभाते या पुलिस के रोल में नजर आते। ऐसे में यश चोपड़ा ने लोगों को बच्चन के एकदम नए रूप से रूबरू कराया। उन्होंने अमिताभ के लिए ऐसे किरदार बुने, जो अमर हो गए। दोनों की जोड़ी ने सबसे पहले दीवार में काम किया, जिसके बेहतरीन डायलॉग्स आज भी हर किसी की जुबां पर हैं। इसके अलावा त्रिशूल, काला पत्थर, कभी-कभी और सिलसिला जैसी फिल्में बिग बी के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं।