*रायपुर:-* दरअसल मीठे पानी में रहने वाले मगरमच्छ 50 से 60 सालों तक जिंदा रह सकते हैं. ये वहीं शिकार करके अपना जीवन यापन करते हैंवहीं खारे पानी के मगरमच्छ की उम्र और ज्यादा होती है और ये लगभग 70 सालों तक जिंदा रहते हैंमगरमच्छ इतना खतरनाक जानवर होता है कि शेर जैसे खूंखार शिकारी जानवर भी उससे खौफ खाते हैं.मगरमच्छ एक बार में झपट्टा मारकर इंसान को भी मार सकता है. शिकार के मामले में ये काफी तेज होते हैं, हालांकि अमूमन ये सोते भी बहुत हैं।