नई दिल्ली : सभी एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटोज एप डिफॉल्ट रूप से होता है। गूगल फोटोज गूगल का एल्बम है। इसमें बैकअप और रीस्टोर दोनों का ऑप्शन मिलता है। गूगल फोटोज क्लाउड बैकअप के अलावा कई सारे फीचर्स के साथ आता है जिनमें एडिटर भी शामिल है। अधिकतर लोगों को नहीं पता कि गूगल फोटोज एक फोटो एडिटर भी है।
इसमें एडिटिंग के लिए कुछ स्पेशल फीचर्स भी मिलते हैं जिनके लिए पैसे देने पड़ते हैं। आज की यह रिपोर्ट गूगल फोटोज यूजर्स के लिए ही है। यदि आप भी कई बार इस बात से परेशान हो जाते हैं कि गूगल फोटोज से डिलीट हुए फोटो और वीडियो को कैसे रिकवर करें तो यह खबर लिए बड़े काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको गूगल फोटोज से डिलीट हुए फोटोज और वीडियो को रिकवर करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं….
यदि आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो डिलीट हुई तस्वीरों को रिकवर करना बहुत ही आसान है। वैसे सभी एंड्रॉयड फोन में गूगल का फोटोज एप डिफॉल्ट रूप से होता है। गूगल फोटोज में फोटो बैकअप का भी ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप गूगल ड्राइव पर फोटो का बैकअप भी ले सकते हैं।
यदि गूगल फोटोज से फोटो डिलीट हो गई हैं तो आप परेशान ना हों। एप को ओपन करें और साइड मीनू से Trash या Bin को सेलेक्ट करें। वहां आपको सभी डिलीट हुई तस्वीरें मिल जाएंगी। अब जिन फोटो को वापस पाना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें रिकवर कर लें। डिलीट करने के बाद आप 60 दिन के अंदर फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
इस तरह की परेशानी से बचने के लिए गूगल फोटोज में डाटा बैकअप को हमेशा ऑन रखें। इसका फायदा यह होगा कि यदि आप एक ही आईडी से दूसरे फोन में भी लॉगिन करते हैं तो आपको फोटोज का बैकअप अपने आप नए फोन में मिल जाएगा। डाटा लॉस होने का डर नहीं होगा।