नई दिल्ली:– रोहित एंड कंपनी लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंच चुकी है. लेकिन टीम इंडिया के लिए एक टेंशन की बात ये है कि उसके सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली अबतक कुछ नहीं कर पाए हैं. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाए हैं. अमेरिका के खिलाफ तो विराट कोहली पहली गेंद पर निपट गए. विराट कोहली अगर कनाडा के खिलाफ भी नाकाम रहे तो उनके नाम एक बेहद ही अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
विराट कोहली पर मंडरा रहा है ये खतरा
विराट कोहली के पास कनाडा के खिलाफ फॉर्म में वापसी का मौका है. मैच इस बार फ्लोरिडा में है जहां बल्लेबाजी न्यूयॉर्क के मुकाबले आसान है. ऐसे में विराट कोहली से उम्मीद तो है. लेकिन क्रिकेट में कुछ भी पक्का नहीं होता है और अगर विराट एक बार फिर फेल हो जाते हैं तो वो अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कर लेंगे. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन लगातार चार बार इकाई के आंकड़े पर आउट हुए हैं. अब विराट उनकी बराबरी कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें लगातार 4 पारियों में भी इकाई के आंकड़े पर आउट होने के बाद धवन के 8 रन थे और विराट के अभी सिर्फ 5 रन हैं. जिस तरह की बैटिंग विराट कर रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि कहीं धवन का रिकॉर्ड ना टूट जाए.
टीम इंडिया को है ‘विराट’ वापसी की उम्मीद
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में ओपनिंग कर रहे हैं और शायद इस वजह से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि टीम इंडिया मैनेजमेंट अब भी उन्हें ओपनिंग पर ही उतारेगा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उम्मीद है कि विराट कोहली जल्द ही शतक लगाकर वापसी करेंगे. शिवम दुबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सब जानते हैं कि विराट कितने अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके बल्ले से जल्द बड़ी पारी निकल सकती है.