मेरठ: मेरठ के लोहियानगर थाने के अंदर महिला को लेकर पति और प्रेमी में जमकर मारपीट हुई। चार दिन पहले महिला परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पत्नी की बरामदगी की सूचना पर थाने पहुंचे पति और महिला के प्रेमी के बीच पुलिस के सामने ही भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मारपीट के आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया है और शांतिभंग की कार्रवाई की है।
लोहियानगर थानाक्षेत्र के गांव नरहेड़ा निवासी युवक की शादी चार साल पहले हुई थी। चार दिन पहले युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी। महिला के पति ने लोहियानगर थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने देररात महिला और उसके प्रेमी को बरामद कर लिया. इसके बाद दोनों को थाने लाया गया और परिजनों को सूचना दी।
महिला का पति रविवार दोपहर को थाने पहुंचा और यहीं पर पत्नी के प्रेमी से मारपीट कर दी। महिला पर हक जताने को लेकर दोनों में हाथापाई हुई और दोनों कहते रहे कि वो मेरी है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ही बीच बचाव कराया और मामला शांत कराया। थाने में मारपीट करने को लेकर पुलिस ने महिला के पति को भी हिरासत में ले लिया।