हैदराबाद । हैदराबाद पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन पर सार्वजनिक समारोहों में ग्रेनेड फेंकने की साजिश रचने का आरोप है।
आरोपियोंं की पहचान अब्दुल जाहेद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज़ हसन फारूक के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अब्दुल पहले कई आतंकवाद से संबंधित मामलों में शामिल था और पाकिस्तानी ISI-LET संचालकों के साथ लगातार संपर्क में था।