रायपुर। आईएएस जय प्रकाश मौर्य ने 24 जुलाई से 14 अगस्त तक छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही मौर्य के विभागों की जिम्मेदारी आईएएस चंद्रकांत वर्मा को सौंपी गई है। बता दें कि मौर्य विशेष सचिव हैं। उनके पास खनिज संसाधन विभाग का स्वततंत्र प्रभार था। साथ ही आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संचालक अतिरिक्त प्रभार उनके पास था। अवकाश के दौरान उनके विभागों की जिम्मेदारी 2017 बैच के आईएएस चंद्रकांत वर्मा संभालेंगे। वर्मा मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन प्रबंध संचालक हैं।