नई दिल्ली:- बरसात के मौसम के बाद ठंड का मौसम आता है. इस मौसम में इंसानों के साथ सांपों के लिए भी समस्या बढ़ जाती है. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए सांप छिपने वाले जगह ठिकाना बनाते है. सर्दियों का मौसम भी सांपो के काटने का खतरा बड़ा रहता है, क्योंकि ये सांप इस मौसम में घरों के अंदर गर्मी के लिए आते हैं. ऐसे में आप कैसे बचाव कर सकते हैं, आइए जानते है.
दरअसल, सर्दियों के मौसम में जब सांपो को अधिक ठंड लगती है, तो सांप गर्म स्थान खोजता है. ऐसे में ये सांप आपके घर में आना पसंद करता है.अगर आपके घर में सांप आ जाए, तो ऐसे में आप कुछ सामग्री का इस्तेमाल कर अपने घर से बाहर निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप स्वयं हिम्मत जुटा कर भी सांप को घर से बाहर कर सकते है.
तीव्र गंध वाले सामग्री का करें इस्तेमाल
एक्सपर्ट डॉ० डी० एस० श्रीवास्तव ने लोकल18 को बताया की अगर घर में सांप घुस जाए तो छिपने वाली जगह पर आप तीव्र गंध वाले वस्तुओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि सांपों को गंध पसंद नहीं होती है. ऐसे में आप सांप के छिपने वाले स्थान पर किरोसीन तेल, बेकिंग सोडा, फिनायिल, को मिलाकर छिड़काव करने से सांप दूर भागते हैं. उन्होंने कहा की खास तौर पर अगर आप मिट्टी के तेल का छिड़काव करते है, तो इसके तीव्र गंध से सांप दूर भागते है, जिसे आप अगर अपने घर के आस पास या छिपने वाली जगह पर छिड़काव करते हैं, तो आपको सांप से छुटकारा मिल जाएगा.
प्याज लहसुन का भी कर सकते है इस्तेमाल
आगे कहा कि प्याज और लहसुन का गंध सांपों को परेशान करती है. इसलिए आप लहसुन या प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बाजार में मिलने वाले कीटनाशक दवाई, जिसमें कड़ा गंध होता है.आप उसका भी छिड़काव कर सकते है, जिससे सांप आपके घर के आस पास भी नहीं भटकेंगे.
सावधानी से अपनाएं ये उपाय
उन्होंने बताया कि अगर आपके घर सांप घुस जाए, तो उसे मारे नहीं बल्कि किसी तरह घर से बाहर निकालें. अगर आपके घर के आस पास या जिले में स्नेक एक्सपर्ट हैं, तो आप उनकी सहायता ले सकते हैं, क्योंकि सांप भी इकोसिस्टम का हिस्सा है. इसके अलावा अगर आप हिम्मत जुटा सकते हैं, तो एक बड़े डंडे को लें, जिससे सांप के मूंह पर रखें और मौका पाकर सांप के पुंछ को हाथों से पकड़े और और फिर डंडे से उठाकर किसी बोरे में रखकर जंगल में छोड़ दें या फिर सांप के सामने किसी बोरी को खोलकर रख दें या पाइप को रखें जिसका एक मुंह बंद हो. ऐसे करके भी आप सांप को घर से बाहर निकाल सकते है.