एक जमाना था जब एपल के प्रोडक्ट्स पर हर कोई हाथ नहीं रख सकता था. मगर आजकल तो iPhone से लेकर Mac लैपटॉप तक बिलकुल आम हो गए हैं. अगर आपकी जेब में चमचाता आईफोन है, तो AirPods खरीदना भी एक तरह से लाजिमी हो जाता है. परेशानी ये है कि आम ईयबड्स के मुकाबले AirPods काफी महंगे होते हैं. इसलिए कई लोग सस्ते एयरपॉड्स ढूंढते हैं. उनकी तलाश पूरी भी हो जाती है क्योंकि रेहड़ी-पटरी और ऑनलाइन स्टोर्स पर 100-200 रुपये में AirPods मिल जाते हैं, लेकिन क्या इन्हें खरीदना ठीक है?
AirPods 2nd जेनरेशन की कीमत 12,900 रुपये है. दूसरी तरफ, 100, 200 या 1,000 रुपये में एयरपॉड्स मिल रहे हों तो लालच आ ही जाता है. हालांकि, ये लालच आपको बेहद भारी पड़ सकता है. एक तो सस्ते के नाम पर आपको नकली माल मिलेगा, दूसरा फेक प्रोडक्ट आपकी सेफ्टी के लिहाज से सही नहीं है.धड़ल्ले से बिक रहे फेक एयरपॉड्सएक बात तो है कि ये नकली एपल एयरपॉड्स देखने में बिलकुल असली लगते हैं. इसलिए आम लोग आसानी से धोखा खा जाते हैं. बाजार में अक्सर इन्हें एपल एयरपॉड्स की फर्स्ट कॉपी के नाम से भी बेचा जाता है. कई बार जालसाज AirPods पर ऐसा सीरियल नंबर डालते हैं जो असली लगते हैं.
शुरुआत में हो सकता है कि ये बढ़िया चलें लेकिन बैटरी खत्म होने के बाद ये मुश्किल से चार्ज हो पाते हैं.आपके शरीर के लिए खतराAirPods एक ऐसी चीज है जो कानों में पहनी जाती है. ये आपकी बॉडी से कनेक्ट रहता है इसलिए इसका सुरक्षित होना जरूरी है.