मुंबई:- महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ती थी. उनके बयानों ने जनता में बीजेपी के लिए एक लहर पैदा कर दी. उनके नारे- बंटोगे तो कटोगे- ने हिंदू वोटरों में जबरदस्त ध्रुवीकरण करने का काम किया. महाराष्ट्र में उनकी सभाओं की इतनी मांग थी कि बीजेपी के लिए उनको लगातार सभाओं में व्यस्त रखना कठिन हो गया. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सीएम योगी की सभाओं की इतनी डिमांड थी कि हम उसे पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि हमने योगी आदित्यनाथ की सभाओं के लिए काफी निवेदन किया.
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सीएम योगी की सभाओं से हमे बड़ा फायदा मिला. उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में 1 करोड़ 51 लाख लोगों को सदस्य बनाएगी. बावनकुले ने कहा कि आज महाराष्ट्र बीजेपी की संगठनात्मक बैठक जेपी नड्डा की अगुवाई में हुई. चुनाव खत्म हो गया है तो अब सदस्यता अभियान की मुहिम के तहत 1 करोड़ 51 लाख सदस्यता जोड़ने का फैसला लिया गया है. उन्होंने जनता से बीजेपी के सदस्यता अभियान से जुड़ने की अपील की. बावनकुले ने सामाजिक सेवा, धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से खासकर तौर पर जुड़ने की अपील की. बावनकुले ने कहा कि बीजेपी के इस सदस्यता अभियान की आज शुरुआत हो रही है.
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सज्जाद नोमानी के फतवे और उन्हें माफी मांगने के मुद्दे पर कहा कि इस तरह चुनाव में धार्मिक ऐलान करना किसी भी धर्म के लिए अच्छा नहीं है. ऐसे लोग जानबूझकर बीजेपी को टारगेट करना चाहते हैं. ऐसे स्टेटमेंट से हमे फर्क नहीं पड़ता. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से ये भी पूछा गया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि नेतृत्व इसका फैसला करेगा.