: खराब खानपान और लाइफस्टाइल दिल की सेहत को बिगाड़ रहा है. इससे हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ गया है. अब सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं युवा भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन कम होने और रुकने पर हार्ट अटैक आता है.
हार्ट अटैक (Heart Attack) आने से पहले शरीर पहले से ही वॉर्निंग साइन देने लगता है. बहुत से लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जो खतरनाक हो सकता है. शरीर के कई हिस्सों के साथ ही चेहरे पर भी हार्ट अटैक के संकेत दिखते हैं. अगर इन्हें समय रहते पहचान लिया जाए तो खतरे को टाला जा सकता है.हार्ट अटैक आने से पहले चेहरे पर दिखने वाले 5 संकेत
1. चेहरे पर सूजनअगर बिना किसी कारण किसी का चेहरा सूज रहा है तो अलर्ट हो जाना चाहिए. यह हार्ट अटैक का वॉर्निंग साइन हो सकता है. जब हार्ट सही तरह ब्लड पंप नहीं कर पाता है तो शरीर में तरल पदार्थ जमने लगता है, जिससे चेहरे पर सूजन आ सकती है.
2. आंखों के पास कोलेस्ट्रॉल जमनाआंखों के नीचे और पलकों के पास अगर कोलेस्ट्रॉल जमा हो गया है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. आंखों के आसापास हल्के पीले रंग के पदार्थ जमने लगते हैं. इसे Xanthelasma भी कहते हैं. ये हार्ट, ब्रेन और कई अन्य अंगों में ब्लड पहुंचने से रोक सकता है. इससे स्ट्रोक और हार्ट का खतरा बढ़ता है
.3. चेहरे के लेफ्ट साइड में दर्दचेहरे के बाएं हिस्से में दर्द या सुन्नपन होना भी हार्ट अटैक का चेतावनी संकेत हो सकता है. लंबे समय से चेहरे के बाएं हिस्से में दर्द और सुन्नपन हो तो बिल्कुल भी इग्नोर न करें. तुरंत जाकर डॉक्टर से मिलें
.4. चेहरा नीला-पीला पड़ जानाअगर चेहरे का रंग अचानक से नीला या पीला पड़ जाए तो ये हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं. जब हार्ट सही तरह काम नहीं कर पाता है तो शरीर के कुछ हिस्सों तक पर्याप्त ऑक्सीजन वाला ब्लड नहीं पहुंच पाता है. इससे त्वचा का रंग बदल सकता है. ऐसे में डॉक्टर से जाकर मिलना चाहिए.
5. इयरलोब में दरार आनाइयरलोब क्रीज में दरारें हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. एक स्टडी के अनुसार, हार्ट अटैक के लक्षण वालों में इयरलोब क्रीज ज्यादा दिखता है. हालांकि, यह जरूरी भी नहीं कि हार्ट अटैक का साइन ही हो लेकिन हर बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए