नई दिल्ली:- त्योहार और व्रत: इस माह में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, भागवत एकादशी, कालाष्टमी, आमलकी एकादशी जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। मार्च का महीना शुरू हो चुका है. त्योहारों के लिहाज से यह महीना बहुत महत्वपूर्ण है।
इस माह में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, भागवत एकादशी, कालाष्टमी, आमलकी एकादशी जैसे कई व्रत और त्योहार आते हैं। आइए जानते हैं मार्च 2024 में आने वाले प्रमुख त्योहारों के बारे में।
पंचांग के अनुसार कालाष्टमी तिथि 3 मार्च को सुबह 08 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी.
इसकी समाप्ति अगले दिन 4 मार्च को सुबह 08 बजकर 49 मिनट पर होगी
इस हिसाब से कालाष्टमी 3 मार्च को मनाई जाएगी.
8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. निशिता काल पूजा मुहूर्त दोपहर 12.07 बजे से 12.56 बजे तक है।
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा- शाम 06:25 बजे से रात 09:28 बजे तक.
द्वितीय रात्रि प्रहर- रात्रि 09 बजकर 28 मिनट से रात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक।
रात्रि तृतीया प्रहर- 12 बजकर 31 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक.
चतुर्दशी तिथि- 8 मार्च को रात 09 बजकर 57 मिनट से शुरू.
चतुर्थी तिथि का समापन 9 मार्च को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर होगा.
होलिका दहन- 24 मार्च, शुभ समय- रात 11.13 बजे से 12.27 बजे तक.
भद्राकाल- 24 मार्च शाम 06 बजकर 33 मिनट से शाम 07 बजकर 53 मिनट तक.
भद्रा मुख- शाम 07:53 बजे से रात 10:06 बजे तक।
होली- 25 मार्च को मनाई जाएगी.
मार्च में दो एकादशियां हैं। इनमें से एक है विजया एकादशी और दूसरी है आमलकी एकादशी।
विजया एकादशी- 6 मार्च को सुबह 06.30 बजे से शुरू होगी.
एकादशी तिथि 7 मार्च को सुबह 04 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी.
व्रत खोलने का समय- 7 मार्च दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से शाम 04 बजकर 04 मिनट तक.
आमलकी एकादशी तिथि- 20 मार्च की रात 12 बजकर 21 मिनट से प्रारंभ.
आमलकी एकादशी तिथि समाप्त – 21 मार्च को सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर.
व्रत पारण- 21 मार्च को दोपहर 01 बजकर 41 मिनट से शाम 04 बजकर 07 मिनट तक
मार्च महीने का पहला प्रदोष व्रत 8 मार्च को पड़ेगा।
पूजा का समय- शाम 06:25 बजे से रात 08:52 बजे तक.
प्रदोष व्रत तिथि प्रारंभ- 8 मार्च दोपहर 01 बजकर 19 मिनट से.
प्रदोष व्रत तिथि का समापन- 9 मार्च को रात्रि 09 बजकर 57 मिनट पर.
मार्च महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 22 मार्च को है।
प्रदोष व्रत तिथि 22 मार्च को सुबह 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी.
प्रदोष तिथि 23 मार्च को सुबह 07 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी.
प्रदोष पूजा का शुभ समय- शाम 06 बजकर 34 मिनट से रात 08 बजकर 55 मिनट तक.
विनायक चतुर्थी 13 मार्च, बुधवार को पड़ेगी।
चतुर्थी तिथि- 13 मार्च को सुबह 04 बजकर 03 मिनट से प्रारंभ होगी.
चतुर्थी तिथि समाप्त- 14 मार्च दोपहर 01 बजकर 25 मिनट पर.
पूजा का शुभ समय- 13 मार्च सुबह 11.19 बजे से दोपहर 01.42 बजे तक.
28 मार्च, गुरुवार को संकष्टी चतुर्थी है।
संकष्टी के दिन चंद्रोदय का समय रात्रि 09 बजकर 28 मिनट है।
चतुर्थी तिथि 28 मार्च को शाम 06 बजकर 56 मिनट से शुरू होगी.
चतुर्थी तिथि 29 मार्च को रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी.