नई दिल्ली:- कार में अगर बैटरी खराब हो जाती है, तो उसे स्टार्ट करने में काफी परेशानी आती है। लेकिन अगर आप भी बिना कोई अतिरिक्त खर्चा किए बैटरी की उम्र को बढ़ाना चाहते हैं। तो हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जिनसे बैटरी की उम्र को बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी को सही तरह करें टाइट
बैटरी को कार में सही तरीके से टाइट करना जरूरी होता है। अगर ऐसा ना किया जाए तो चलने के दौरान लगने वाले झटकों से कार तक जरूरत के समय सप्लाई नहीं जा पाती। इस कारण बैटरी की लाइफ भी कम हो जाती है। बैटरी के तार भी सही तरीके से टाइट होने चाहिए। इनके लिए क्लिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
टर्मिनल को रखें साफ
बैटरी में समय-समय पर बैटरी टर्मिनल के पास जमा एसिड को साफ जरूर करना चाहिए। कार में ऊर्जा का पहला स्त्रोत बैटरी ही होती है। अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें पानी डालना होता है तो बैटरी के पानी के स्तर को नियमित रूप से चेक करें।
बेहतर बैटरी का करें उपयोग
कभी भी किसी के कहने या फिर ऑफर को देखकर सस्ती बैटरी का उपयोग कार में नहीं करना चाहिए। अच्छी कंपनी की बैटरी लेने का फायदा होता ये होता है कि उन्हें एक तय स्टैंडर्ड से बनाया जाता है। इसलिए उनमें खराबी की आशंका कम हो जाती है। अगर खराबी आ भी जाए तो आसानी से डीलर के पास जाकर या फिर कंपनी में जानकारी देकर बदलवाया जा सकता है।
न करें ये गलतियां
कई बार लोग बंद कार में भी कई फीचर्स का उपयोग करते हैं। इनमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का उपयोग करना, लाइट्स को चालू रखना आदि शामिल हैं। कार स्टार्ट न हो तो बैटरी पर भार पड़ता है। जिससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। लगातार इस तरह की लापरवाही के कारण भी बैटरी की उम्र काफी कम हो जाती है।