नई दिल्ली:· स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के अधूरा है। अगर फोन में इंटरनेट कनेक्शन को लेकर परेशानी आ रही है तो बहुत से जरूरी काम ठप्प पड़ जाते हैं। कई बार किसी खास लोकेशन को लेकर ऐसी परेशानी आती है कि इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है।
फोन में स्लो क्यों हो जाती है इंटरनेट स्पीड
स्लो इंटरनेट स्पीड की वजह डिवाइस का धीमी नेटवर्क बैंडविड्थ को पकड़ना है। जब आप हाईर बैंडविड्थ की पहुँच से बाहर होते हैं तो फोन ऑटोमैटिकली कम बैंडविड्थ पर स्विच हो जाता है। इसे इस तरह से प्रोग्राम किया जाता है ताकि, आप कनेक्टेड रहें। ऐसा हाईर बैंडविड्थ की पहुँच से बाहर रहने तक तो ठीक है , लेकिन जब आप रेंज में वापस आ जाते हैं तब भी नेटवर्क ऑटोमैटिकली हाईर बैंडविड्थ को नहीं पकड़ता है। ऐसे समय में आपको नेटवर्क सेटिंग रीसेट करने की जरूरत होती है।
हो सकता है कि आप जिस लोकेशन पर हों, वहां 5G नेट पर काम करने में परेशानी आती हो। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप इंटरनेट का बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल करें तो नेटवर्क टाइप को बदलना जरूरी हो जाता है।
फास्ट इंटरनेट स्पीड के लिए नेटवर्क सेटिंग
सबसे पहले फोन की सेटिंग पर आना होगा।
अब Mobile Network पर टैप करना होगा।
अब इंटरनेट कनेक्शन वाली सिम को सेलेक्ट करना होगा।
अब Preferred Network Type पर टैप करना होगा।
यहां Prefer 5G की जगह Prefer LTE सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा, मोबाइल नेटवर्क के लिए नेटवर्क सेलेक्शन को ऑटो इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Mobile Network पर टैप करना होगा। अब टॉगल को इनेबल कर सकते हैं।