*रीवा-गुढ़ -:*रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत इटार पहाड़ में शासकीय जमीनों पर विगत कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण कर शासकीय जमीनों को बेंचने का अवैध कारोबार चल रहा है लेकिन इन दिनों बहुतायत मात्रा में अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा इन शासकीय जमीनों पर विधिवत दलाली करते हुए बेझिझक मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा है आश्चर्य की बात यह है कि यहां के स्थानीय गरीबों व जरूरतमंद लोगों को जमीन नहीं मिल पाती बल्कि बाहरी व्यक्तियों अन्य क्षेत्र के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। बताते चलें कि शासन के आदेशानुसार ग्राम दुआरी सीएफटी भवन में उप तहसील भी संचालित हो रही है किंतु उप तहसील के पास ही शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण हो रहा है ये बात राजस्व विभाग को कानों-कान खबर तक नहीं है।अब देखना यह है कि इटार पहाड़ में हो रहे शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शासन-प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है या यूं ही शासकीय जमीनों को बेंचने खरीदने का गोरख धंधा चलता रहेगा व शासकीय जमीनों पर भू-माफियाओं का राज कायम रहेगा।
