नई दिल्ली : – पूरे 4 सालों के बाद विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा यानी डब्ल्यूटीएसए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 15 अक्टूबर को भारत में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ यानी आईटीयू के द्वारा आयोजित की जाने वाली पहली टेलीकॉम स्टैंडर्ड मीटिंग और इंडियन मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करने वाले है। इस बात की जानकारी इन दोनों कार्यक्रमों के द्वारा भेजे गए निमंत्रण में स्पष्ट रुप से दी गई है।
विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा यानी डब्ल्यूटीएसए सम्मेलन पूरे 4 सालों के ब्रेक पर आयोजित किया जाता है। इसमें स्वीकृत सिफारिशें और प्रस्ताव कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के विकास की दिशा तय करते हैं। आईटीयू ने आधिकारिक बयान में कहा है कि, “आईटीयू को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि डब्ल्यूटीएसए-24 का उद्घाटन भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।”
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का 8वां सीजन
टेलीकॉम विभाग समर्थित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का 8वां सीजन भी डब्ल्यूटीएसए 2024 के साथ-साथ आयोजित किया जाएगा। कई देशों, प्रदर्शकों, स्टार्टअप आदि की भागीदारी के मामले में वार्षिक इंडिया मोबाइल कांग्रेस यानी आईएमसी का आकार पिछले साल से लगभग दोगुना बढ़ गया है।
अगले सीजन में ब्रिटेन की भी हो सकती है भागीदारी
आईएमसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ रामकृष्ण पी ने बयान में कहा, “इस बार आईएमसी बहुत बड़ा और बेहतर होने वाला है, क्योंकि ग्लोबल भागीदारी पिछले साल के मुकाबले में लगभग दोगुनी हो गई है। इस बार 120 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है, जिससे एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी एक्सपो और ग्लोबल डिजिटल परिवर्तन में एक प्रमुख शक्ति के रूप में आईएमसी की स्थिति मजबूत हो सकती है। हम आने वाले सीजन में ब्रिटेन, जापान, स्वीडन, फ़िनलैंड और अन्य देशों से बढ़ती भागीदारी देख रहे हैं।”
120 से देशों की भागीदारी की उम्मीद
आपको बता दें कि आईएमसी 2024 में 400 से अधिक प्रदर्शकों, लगभग 900 स्टार्टअप्स और 120 से भी ज्यादा देशों की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है। पिछले साल आईएमसी ने 230 से अधिक प्रदर्शकों, 400 स्टार्टअप्स और लगभग 67 देशों की भागीदारी दर्ज की थी।