सूरज साहू TV36 Hindustan
मुंगेली– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप जिले के शासकीय भवनों को स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गोबर पेंट से रंगरोगन किया जाएगा. इसकी शुरूआत जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत भवन करही से हुई. कलेक्टर राहुल देव ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत के साथ ग्राम पंचायत भवन करही में गोबर पेंट से रंगरोगन कार्य का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत करही के सरपंच संतोष कुमार यादव को बधाई दी।