नई दिल्ली:– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जो सोमवार से होनी है उसे देखते हुए नौ विभाग प्रमुखों को योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उपथित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम की यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिला के बगहा-2 प्रखंड के संतपुर पंचायत के थारू टोला से होगी। करीब 11 बजे वे कदमहिया हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से थारू टोला घोठवा जाएंगे। घोटवा में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण एवं थारुओं निर्मित उत्पादों का अवलोकन करेंगे। जीविका दीदियों के साथ उनकी चर्चा होगी।
इन जिलों की करेंगे यात्रा
यात्रा में नीतीश कुमार पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली की यात्रा करेंगे।
सीएम नीतीश की पहले चरण की प्रगति यात्रा में पांच जिले शामिल किए गए हैं।
मंगलवार को पूर्वी चंपारण में उनकी यात्रा होगी।
बुधवार को क्रिसमस के अवकाश के कारण उनकी यात्रा स्थगित रहेगी।
गुरुवार को शिवहर और सीतामढ़ी जाएंगे।
शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और शनिवार को वैशाली जिले में प्रगति यात्रा प्रस्तावित है।
इन विभागों के प्रमुखों को उपास्थित रहने के निर्देश
मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। इसमें शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, प्रधान सचिव उर्जा, सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यपालक निदेशक स्वास्थ्य समिति, सचिव सहकारिता, सचिव ग्रामीण विकास को सरकार के निर्णय से अवगत कराया गया है।
कहा गया है कि इन विभागीय प्रमुखों के अलावा अन्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव व अन्य पदाधिकारी बैठक में वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे।
अधिकारियों के अलावा जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला परिषद एवं केवल जिले के महापौर, नगर परिषद अध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
इनके अलावा प्रभारी मंत्री, वैसे मंत्री जिनका गृह जिला है वे, सांसद, विधायक, सदस्य विधान परिषद राज्य स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अपने जिले में उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। जिलाधिकारी उन्हें बैठक में भाग लेने की सूचना अपने स्तर से देंगे।
यात्रा में जनसभा नहीं होगी
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा में कोई जनसभा नहीं होगी। मुख्यमंत्री गांवों में जाएंगे, सरकार की विकास योजनाओं की स्थिति देखेंगे। आम लोगों से बातचीत करेंगे, जीविका दीदियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। दोपहर में समीक्षा बैठक के बाद वे पटना लौट आएंगे। पहले की तरह इस यात्रा में वह क्षेत्र में रात्रि विश्राम नहीं करेंगे।