बेंगलुरु में आज विपक्ष पार्टियों की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी है, जिसमें 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सोमवार को अधिकतर विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए थे। सोमवार शाम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के लिए भोज का आयोजन किया था। शरद पवार इस भोज में शामिल नहीं हुए थे लेकिन वह आज की बैठक में शामिल होंगे और खबर आई है कि वह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं।
जहां एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है, वहीं केरल में कांग्रेस को झटका लगा है। दरअसल केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम ओमान चांडी का मंगलवार को निधन हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओमान चांडी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं ओमान चांडी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक जननेता थे। उन्होंने पूरे समर्पण और शानदार नेतृत्व क्षमता से केरल के विकास और देश की राजनीति में अमिट छाप छोड़ी। वह अपने समर्पण और लोगों की सेवा के लिए याद किए जाएंगे।’
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई टी मुहम्मद बशीर ने भी ओमान चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया। आईयूएमएल नेता ने कहा कि वह बहुत प्रभावी प्रशासक थे और वह काफी दयालु इंसान थे। मैंने उनके साथ काम किया है। वह बहुत ही सक्षम मंत्री थे। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में लगाया। ओमान चांडी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। यह पूरी राजनीतिक व्यवस्था का नुकसान है।
वहीं विपक्षी पार्टियों की बैठक के बीच बेंगलुरु में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सड़कों पर पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का अस्थिर उम्मीदवार बताया गया है। साथ ही इन पोस्टर्स में बिहार में एक ही पुल के दो बार गिरने को लेकर भी नीतीश कुमार की आलोचना की गई है।