भोपाल– मध्य प्रदेश सरकार ने नकल को रोकने के लिए एहम कदम उठाया है। अकसर देखने को मिलता है कि पास होने के लिए स्टूडेंट्स अलग अलग तरह से चीटिंग करते है और पास हो जाते है। जिसकी वजह से मेहनत करने वाले स्टूडेंट पीछे रह जाते है। इन्ही चीज़ो को देखते हुए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब परीक्षा के दौरान यूनिवर्सिटी और कॉलेज के केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि बच्चों की परिश्रम जाहिर न जाए । इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि नकल रोकने क उदेश से ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा टीचर्स की ड्यूटी में भी रोटेशन किया जाएगा
शिक्षकों की ड्यूटी के लिए दिए गए ये निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए है कि जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर स्थित महाविद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की कॉपी चेकिंग कार्य के लिए ड्यूटी एक महाविद्यालय से दूसरे महाविद्यालय में लगाई जाए. साथ ही किसी वर्ष यदि किसी शिक्षक की ड्यूटी किसी महाविद्यालय में लगाई जाती है तो आगामी वर्ष उसी महाविद्यालय में उनकी ड्यूटी पुन: न लगाई जाकर अन्य महाविद्यालय में लगाई जाना सुनिश्चित हो।