
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पूरे प्रदेश के पत्रकार जेल भरो आंदोलन में भाग लिए और पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने में और फर्जी f.i.r. में पत्रकारों को जेल रखें है उन्हें निशर्त रिहा करने के लिए एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया है ।

जी हां सरगुजा जिले अंबिकापुर में गांधी चौक में पूरे प्रदेश के पत्रकार और अखिल भारतीय विद्या परिषद मंच खुलकर समर्थन में आए, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष जय नाथ केराम ने भी खुलकर समर्थन किये।सरगुजा संभाग में इकट्ठा हुए थे और छत्तीसगढ़ सरकार से अपनी जायज मांगों को को रखें जिसने पहला मांग था (१)पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो, (२)छत्तीसगढ़ में, फर्जी f.i.r. पत्रकारों पर बंद हो,(३) फिलहाल में जो पत्रकार पर फर्जी एफ आई आर साजिश के तहत हुए हैं उन्हें जेल से निशर्त रिहा किया जाए, (४)पत्रकारों का शोषण बंद हो, इस प्रकार इस आंदोलन का जेल भरो आंदोलन नाम रखा गया था और सभी पत्रकार इस जेल भरो आंदोलन में अपना समर्थन दिए और एसपी ऑफिस में गिरफ्तारी देने गए थे, जिससे पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी करने में इंकार कर दिये इस पत्रकार संघ में भाजपा के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, खुलकर समर्थन किए, नेता आलोक दुबे, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अखिलेश सोनी, नेता समाजसेवी सीताराम भास्कर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इन्होंने भी खुलकर पत्रकारों का समर्थन किया हमारी जायज मांगों पर सरकार को चेताया कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है वो सही नहीं है भाजपा के कद्दावर नेता रामविचार नेताम जी ने पत्रकारों का समर्थन करते हुए राज्यसभा संसद में भी आवाज उठाएंगे और छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भी भाजपा के नेता सरकार को घेरने काम करेंगे।

और प्रश्न करेंगे पत्रकार देश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है पत्रकारों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए और पत्रकारों को सभी जायज मांगों को सरकार को माननी चाहिए जिन्होंने अपने घोषणापत्र में वादा किए थे कि हम पत्रकार सुरक्षा लागू करेंगे उल्टी पत्रकारों का फर्जी एफ आई आर रोजाना हो रहा है। इसलिए माननीय सीएम भूपेश बघेल जी से प्रदेश के पत्रकार निवेदन कर रहे हैं कि हमारी सभी जायज मांग को पूरा करें और अपनी वादा निभाए।
