चुनाव कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से जीता जाता है, कार्यकर्ता पार्टी की जान – टेकाम
रुठो को मनाने में सफल रहे प्रभारी मंत्री टेकाम व विधायक
सारंगढ़ , 6 दिसंबर। सारंगढ़ मे प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं चुनाव प्रभारी का आगमन हुआ। उनके आगमन पर दानसरा बेरियर में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार चुनाव के प्रभारी डॉ प्रेमचंद जायसी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेसियों, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस के साथ युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने विशाल बाइक रैली निकालकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया तत्पश्चात मंत्री जी का काफिला वार्ड नं 6 सहसपुर पहुंचा, जहां पार्षद प्रत्याशी रामप्रसाद लंबू यादव, बूथ कमेटी से नरेश एवं राजू यादव और उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया तत्पश्चात वार्ड नंबर 5 में शांति लक्ष्मण मालाकार एवं वार्ड वासियों ने उनका स्वागत किया।उसके बाद वार्ड नंबर 7 में सुनील यादव राजू यादव विजेंद्र पटनायक जगन यादव अजय विजय त्रिलोचन नकुल इंदर अरुण के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात वार्ड नंबर 13 में पार्षद प्रत्याशी अविनाश पुरी गोस्वामी मुकेश यादव राम सिंह रोहन बानी इमरान खान बंटी मेहर सौरभ शंकर देवांगन चिंटू स्वर्णकार बोतु भीम गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में युवाओं ने भव्य स्वागत किया उसके पश्चात काफिला अग्रसेन भवन चौक पहुंचा जहां पार्षद प्रत्याशी शुभम बाजपेई और उनकी पूरी टीम तथा वार्ड वासियों ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया वहां से निकलकर काफिला आजाद चौक पहुंचा जहां पार्षद प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल शंकर चंद्रा विक्रांत थवाईत संदीप भोले के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ युवा नेता विक्रांत थवाईत इतने साल पहनाकर मंत्री महोदय का सम्मान किया तत्पश्चात काफिला केसरवानी भवन पहुंचा जहां ब्लॉक कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री महोदय का एवं लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार का स्वागत किया स्वागत के क्रम में जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस के पदाधिकारी, एनएसयूआई युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बूथ एवं सेक्टर अध्यक्षों ने अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर अभिनंदन किया। केसरवानी भवन में मंच को स्वागत उद्बोधन के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कार्यकर्ताओं को पार्षद प्रत्याशी बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारियों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जिले से आए प्रभारियों को संबोधित किया उन्होंने चुनाव में जिला निर्माण करोड़ों रुपए के विकास कार्य भूपेश बघेल जी के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की जनता के बीच में ले जाने और मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हमने कभी भेदभाव नहीं किया भाजपा के अध्यक्ष के रहते हुए भूपेश सरकार ने करोड़ों रुपए के कार्य दिए हैं हमारा उद्देश्य सारंगढ़ नगर का विकास है जो विकास भाजपा की नगर सरकार में थम गया था अब कांग्रेस पार्षद बनाकर विकास रुपए पहिए को फिर से चलाना है वर्षों पुरानी जिले की मांग को भूपेश सरकार ने पूरा किया है अब जनता की बारी है मांग के अनुरूप मतदान करने की। चुनाव के प्रभारी प्रेमचंद जायसी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुनाव की तैयारियों मैनेजमेंट जैसे विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को शायराना अंदाज में जोशीला भाषण दिया और कार्यकर्ताओं को कई चुनावी टिप्स दिए। निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासन की योजनाओ की जानकारी देते हुए सटीक तौर पर चुनावी रणनीति तैयार कर पूरे के पूरे सीट जीतने की बात कही। शरद यादव कृषक कल्याण परिषद सदस्य ने अपने जोशीले भाषण से सारे कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को घर-घर तक लेकर जाने की बात कही। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से आपने मुझे चुनाव जीताया है ठीक उसी तरह आप सभी कार्यकर्ता और कांग्रेस के पदाधिकारी हमारे वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव जीताये। हमेशा की तरह निस्वार्थ रूप से पूरी निष्ठा से कार्य करें आप की ताकत हर चुनाव की जीत को सुनिश्चित करती है। मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हर वार्ड में जीत हम सब की प्रथम प्राथमिकता होगी। अंत में जिले के प्रभारी मंत्री और चुनाव के प्रभारी प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन दिया और कहा कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत ही जीत को तय करती है कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सारंगढ़ के लगभग वर्षों पुरानी मांग जिला निर्माण करके पूरी कर दी है करोड़ों रुपए के विकास कार्य दिए हैं और शहर सरकार यदि बनती है तो निश्चित रूप से सारंगढ़ का चहुमुखी विकास होना तय है भूपेश सरकार ने बुजुर्गों युवाओं और महिलाओं के लिए नई – नई योजनाएं प्रारंभ की है, जिनसे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नया जिला इस जीत से नया आकार ले सके वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके सारंगढ़ शहर सरकार में कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षद जितने चाहिए यह हम सब के लिए प्रतिष्ठा का विषय है आप कार्यकर्ता पार्टी की जान है उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर कई चुनावी टिप्स दिए। मंच का सफल संचालन जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक ने किया। मंच में वरिष्ठ कांग्रेसी बूथ संयोजक विस सूरज तिवारी, सरायपाली के नगर पंचायत अध्यक्ष अमृत पटेल ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिदार जी, विद्यावती सिदार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अमरजीत विक्की आहूजा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, केसरवानी जी, जिला प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रमोद मिश्रा जोन प्रभारी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में शंकर चंद्रा एवं विक्रांत थवाईत के नेतृत्व में वार्ड नंबर 11 के दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने कार्यक्रम में अतिथियों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं संगठन पदाधिकारियों पार्षद प्रत्याशियों का आभार प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रभारी मंत्री का काफिला वार्ड नंबर 1 रानीसागर पहुंचा वहां उन्होंने वार्ड नंबर 1 पार्षद प्रत्याशी सरिता मल्होत्रा के कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर जिला अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष घनश्याम मनहर, सखाराम मल्होत्रा, नंदकिशोर गोयल मनोज बंसल नरेंद्र यादव अश्वनी चंद्रा मितेंद्र यादव बूथ अध्यक्ष नागेश्वर महंत कमलकांत यादव धनेश भारद्वाज योगेश मनहर शामिल रहे। प्रभारी मंत्री महोदय ने कांग्रेस की ओर से टिकट ना मिलने वाले कई प्रत्याशियों के घर पहुंचे और उनका सम्मान करते हुए उनसे चर्चा की। जिनमें वरिष्ठ पार्षद धीरज यादव, राधे जायसवाल, सीमा सुरेश रात्रे, पितांबर देवांगन से चर्चा की तत्पश्चात वे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती चंपा ईश्वर देवांगन के निवास पहुंचकर उनके पुत्र और बहू को आशीर्वाद दिया तत्पश्चात वे वार्ड नंबर 9 में राजेश अग्रवाल जी के निवास पहुंचे जहां उन्होंने दीपक अग्रवाल टीनू केसरवानी और परिवार वालों से मुलाकात की उसके पश्चात प्रभारी मंत्री जी का काफिला सीधे विधायक निवास पहुंचा जा उन्होंने सारंगढ़ विधायक जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसियों से चर्चा की और वे सीधे रायपुर के लिए रवाना हुए।
इनकी रही विशेष उपस्थिति – उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यगण अनीका विनोद भारद्वाज सभापति, तुलसी विजय बसंत सभापति, सीता चिंता पटेल, बैजंती नंदराम लहरें, विलास सारथी, मंजू लता आनंद सेवादल महिला प्रदेश
सगठक, गुलापी सिदार तमनार सरपंच, हसीना खातून, लता जाटवर, पार्षद प्रत्याशी सरिता मल्होत्रा, कमला किशोर निराला, किरण यादव, ईश्वर देवांगन, शांति लक्ष्मण मालाकार, रामप्रसाद लंबू यादव सुनील यादव, शुभम बाजपेई, प्रभा सूरज तिवारी, रामनाथ सिदार, सरिता शंकर चंद्रा, गीता थवाईत, अविनाश पुरी गोस्वामी सरिता गोपाल, सोनी अजय बंजारे, जिला कांग्रेस से लल्लू सिंह कन्हैया सारथी महेश देहरी डॉ गोपाल प्रसाद बागी प्रवक्ता, गोपाल केड़िया रविंद्र नंदे, परमानंद डेजारे, आशीष शर्मा, शिव टंडन,नवीन इजार दार, मनोहर नायक, शर्मा नागेश महंत युवा कांग्रेस जिला महासचिव राज कमल अग्रवाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता मुकेश यादव भूपेंद्र सिंह ठाकुर बबलू वहीदार इशरत खान बाबू यादव राकेश जाटवर जीतू जगदीश आजगल्ले सम्मेलाल बंजारे, त्रिलोचन सोनवानी, नंदू मल्होत्रा, महेंद्र थवाईत,भोले, चारू शर्मा,दुर्गेश स्वर्णकार, गिरजा जायसवाल राम भोला, डमरु देवांगन अभिषेक शर्मा, जितेंद्र पूराइन, राजेंद्र वारे, रवि तिवारी, राहुल केसरवानी, राहुल बजारे, योगेश सोनवानी,धनेंद्र साहू संतोष जयसवाल राहुल मैत्री गणेश कृतेश अग्रवाल सोमू यादव शुभम देवांगन आशु ठाकुर बिलाल खान रूपेश दास मीडिया से मिलन दास महंत आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।