रायपुर, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़वासियों को शुद्ध दुग्ध उत्पादन देने वचनबद्ध है वचन दूध। वचन दूध ने अपने ग्राहकों को शुद्धता का परिचय देते हुए अपनी पहचान बनाई है। छत्तीसगढ़ के खरोरा स्थित सारडा डेयरी फार्म एंड प्लांट का प्रसंस्करण अपने डेयरी ब्रांड वचन के माध्यम से हर उत्पाद और सेवा में गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वचन द्वारा समय-समय पर नए उत्पाद, नई वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है, वो भी बिना मिलावट के।
आपको बतातें चले कि राजधानी रायपुर के कुछ दूरी पर स्थित खरोरा में सारडा डेयरी फार्म एंड प्लांट का प्रसंस्करण केन्द्र 115 एकड़ में है। इसकी दूध प्रसंस्करण क्षमता प्रति दिन 2,00,000 लीटर है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वचन ब्रांड का दूध और डेयरी उत्पाद मौजूदा समय में देश के 10 राज्यों के 74 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैं।
सारडा डेयरी ने अपना स्टॉल खोल रखा है जहां सुबह सुबह गाय का ओरिजिल दूध की खासी डिमाण्ड है. सारडा डेयरी के वचन ब्रांड में मिष्टी दही के बाद अब श्रीखण्ड भी खासा पसंद किया जा रहा है. वचन श्रीखण्ड केसर-इलायची फ्लेवर में उपलब्ध है साथ ही अतिथियों का स्वागत वचन श्रीखण्ड से किया जा सकता है. वचन श्रीखण्ड लैक्टिक फर्मंटेड दही से तैयार एक तरह की खट्टी मिठाई है।
सारडा डेयरी (वचन) ब्रांड के घी, दूध एवं दुग्ध उत्पादन स्थित प्लांट जो खरोरा में है, हेल्थ एंड हायेजेनिक एम्बेसडर के तहत महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्यों ने वचन प्लांट विजिट किया। यदि आप भी वचन उत्पादनों के बारे में प्लांट विजिट करना चाहते हैं तो कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
पिछले दिनों वचन मिल्क “सारडा डेयरी & फ़ूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ” एवम् वचन सीड्स ने , दिनांक 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी दिवस एवम् छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह में अपना एग्जिबिशन स्टॉल लगाया था, जिसमें 29 अक्टूबर को “माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन”, ने वचन स्टॉल का अवलोकन किया एवं वचन प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वचन कम्पनी की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई।
सारडा समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक पंकज सारडा ने कहा, अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का और विस्तार करने और ग्राहकों को एक स्वस्थ, पौष्टिक उत्पाद तक पहुंच प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। अत्याधुनिक यूरोपीय दूध दूहने और उसके प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों को अपनाते हुए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेयरी फार्म प्रथाओं को अपनाते हुए स्वच्छ ‘हाथों से अछूती’ दूध देने की प्रक्रिया सुनिश्चित करते हैं। हमारी सात परतों वाली यूएचटी पैकेजिंग शून्य संदूषण सुनिश्चित करती है, और दूध की शुद्धता को बरकरार रखती है।