अमेरिका के न्यूयॉर्क में सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार से टिकटॉक प्रतिबंध लगा दिया. सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए यह प्रतिबंध लगा दिया. इस प्रतिबंध के बाद अब न्यूयॉर्क में शहर में टिकटॉक कोई नहीं चला पायेगा. सरकार के इस फैसले को लेकर मेयर एरिक एडम्स के प्रवक्ता जोना एलन ने एक बयान में कहा कि शहर के साइबर कमांड ने निर्धारित किया है कि ऐप शहर के तकनीकी नेटवर्क के लिए सुरक्षा खतरा पैदा करता है. शहर की एजेंसियों को 30 दिनों के भीतर ऐप को हटाना होगा और कर्मचारी शहर के स्वामित्व वाले उपकरणों और नेटवर्क से टिकटॉक और इसकी वेबसाइट तक पहुंच खो देंगे.