रायगढ़, 5 मार्च । रायगढ़ में पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र स्टेशन चौक पर नशीली इंजेक्शन की बिक्री के लिए खड़ा आरोपी बरेन हलधर को कल धेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से 27 पैकेट में 135 नग नशीली इंजेक्शन बरामद हुआ है। आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
कोतवाली पुलिस ने स्टेशन चौक में नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया है। जिसके बाद से बड़ी संख्या दवाई व बिक्री की रकम सहित बाइक को जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात करीब ९ बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन चौक रोड के पास एक व्यक्ति नशीली दवाइयां व इंजेक्शन बिक्री के लिए घूम रहा है। जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक मानकुंवर अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मुखबीर के बताए हुलिए के अनुसार संदेही व्यक्ति जो मोटर सायकल होण्डा सीडी 110 सीजी-13 एक्स-4094 के पास खड़ा था, ऐसे में पुलिस ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम बरेन हलदर पिता रविन्द्र हलदर उम्र 25 वर्ष निवासी संजय नगर बैंक कालोनी बोइरदादर रायगढ़ का रहने वाला बताया। ऐसे में पुलिस ने जब उसके बाइक में टंगे थैला का जांच किया तो उसके बैग में 27 पैकेट बटरम-२ इंजेक्शन (यूएसपी-डब्ल्यूएमजी प्रत्येक पैकेट में 55 नग) कुल 135 नग मात्रा 135 एमएल कीमती 1458/ रूपये व 650/ रूपये नगद बिक्री रकम पाया गया। आरोपी द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से इंजेक्शन की बिक्री करना बताया। जिससे 27 पैकेट बटरम इंजेक्शन कुल 135 नग, बिक्री रकम और मोटर सायकल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 22 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।