नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों, विशेषकर भारत में निर्मित, ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने सामानों के इस्तेमाल की बात की।
पीएम मोदी ने खादी की बिक्री के बारे में बात करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई, अकेले कनॉट प्लेस स्टोर में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री हुई। आपको बता दें कि इस महीने खादी महोत्सव ने बिक्री के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ के जरिये युवा राष्ट्र-निर्माण से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान पैरा गेम्स, एशियन गेम्स में एथलीटों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की।