नई दिल्ली। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इब्राहिम जादरान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जिसे उन्होंने पाकिस्तान से जबरन अफगानिस्तान भेजे जा रहे कथित अवैध शरणार्थियों को समर्पित किया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर कोई अपने पड़ोसी देश को उसकी कथित मदद की याद दिला रहा है तो कोई नमक हराम की संज्ञा दे रहा है, और तो और कोई तो इस बयान को भी साज़िश से जोड़कर देख रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने भी बीते दिनों श्रीलंका के साथ जीत के बाद अपनी पारी को फिलिस्तीन के लोगों को डेडिकेट किया था।
क्या है अफगानिस्तान भेजे जा रहे शरणार्थी का मामला
पाकिस्तान की मौजूदा केयर टेकर सरकार ने आदेश दिया है कि अवैध प्रवासी 1 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ दें, नहीं तो उनके ख़िलाफ़ जबरन कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उनके कारोबार और संपत्तियों को ज़ब्त करना शामिल है।