अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। हर हफ्ते इस शो में कोई खास मेहमान शामिल होता है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने वहीदा रहमान के मेकअप हैक का भी खुलासा किया।
‘कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में दीपक सहजवानी नजर आई थी जो शो से 3 लाख 20 हजार रुपये रकम जीतकर गई। इसके बाद बिग बी के शो के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दूसरे राउंड की शुरुआत करते हैं और इसमें ऋचा सिंह पहुंचती हैं। ऋचा सिंह दिल्ली मेट्रो में सीनियर स्टेशन मैनेजर हैं।
बिग बी ने जब उनके साथ खेल शुरू किया तो पहला सवाल पूछा मेकअप का पूछा। इस पर उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा साझा किया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान के मेकअप हैक का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, वहीदा जी के पास एक फेवरेट कॉम्पैक्ट है, जिसे वह अपने सभी मेकअप के लिए यूज करती हैं। वह उस कॉम्पैक्ट को हमेशा अपने पास रखती हैं।
हाल ही में वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की जानकारी सामने आई थी। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि, ये दिन मेरी लिए खुशियों की दोहरी सौगात लाया है, देव आनंद जी जयंती पर मुझे दादा साहेब फाल्के के लिए चुना गया है, इससे बड़ा दिन मेरे लिए और क्या होगा। बता दें, पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उनके द्वारा अभिनीत आखिरी फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा स्केटर गर्ल थी।