*कलेक्टर महोदय रीवा के निर्देशों पर उपसंचालक खनिज के साथ में खनिज विभाग द्वारा रात्रि में अलग अलग स्थानों में खनिज का उत्खनन परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की कार्यवाही की गई जिसमें जांच दौरान के ग्राम मरहा में अवेध उत्खनन करते 01 जे सी बी मशीन जप्त किया जाकर मशीन को सुपुर्दगी सिविल लाइन पुलिस थाना में खड़ा कराया गया । उत्खनन का प्रकरण पंजिबद्ध किया गया