दिल्ली:- भला कोई बिना गरम कपड़ों के कैसै रह सकता है ठीक बस यही सवाल हर किसी के मन में है। राहुल गांधी का ये अवतार देख हर कोई जानना चाहता है कि आखिर राहुल गांघी इतनी ठंड में बिना गरम कपड़ो के कैसे रह लेते हैं इसके पीछे की क्या वजह है या फिर राहुल गांधी ने ठंड पर विजय पा ली है। इसी बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन सवालों का जवाब दे दिया है तो आइए देखते हैं इस वीडियो में राहुल गांधी ने अपने जवाब में क्या कुछ कहा….
दिल्ली में मौसम की पहली कड़ाके की ठंड भी सोमवार को ही पड़ी, लेकिन राहुल गांधी टी-शर्ट पहने ही समाधि स्थलों के फेरे लगाते रहे। ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग हैरत जता रहे हैं कि इतनी ठंड में राहुल सुबह-सुबह टी-शर्ट पहनकर भी बिल्कुल नॉर्मल कैसे रहे? दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के समर्थक ‘वाह-वाह’ करते नहीं अघा रहे हैं जबकि उनके विरोधी चुटकी ले रहे हैं।