भारत में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की आदत के कारण ज्यादातर लोगों ने अब अपनी जेब में एटीएम कार्ड रखना छोड़ दिया है लेकिन अक्सर हमें तुरंत कैश की जरूरत होती है लेकिन एटीएम कार्ड पास में होने के कारण हम कैश नहीं निकाल पाते हैं. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं. क्योंकि आज हम एक नए तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप आसानी से कैश निकाल पाएंगे.आमतौर पर जब भी आप कैश निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ATM नहीं होने की स्थिति में Cardless Cash का इस्तेमाल करना होता है.
जबकि QR Code का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको महज QR Code Scan करने के बाद सीधा कैश निकालने की सुविधा दी जाती है. इसके लिए बस आपके मोबाइल में UPI Apps होनी चाहिए. इन QR Code को स्कैन करते ही आपको कैश मिल सकता है। बस कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.कैसे निकालें ATM से कैश ?सबसे पहले ATM में जाकर आपको UPI Cardless Cash/QR Cash ऑप्शन का चयन करना होगा.इसके बाद आपको यहां पर अमाउंट दर्ज करना होगा.अमाउंट एंटर करने के बाद आपके सामने QR Code आ जाएगा. फोन में मौजूद किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके आपको QR Code स्कैन करके पेमेंट करनी होगी.
QR Code स्कैन करने के बाद आपको UPI PIN दर्ज करना होगा. सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपको कैश मिल जाएगा. हालांकि इस प्रोसेस का इस्तेमाल करके आप महज 10 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं. इससे ज्यादा कैश निकालने के लिए आपको कार्ड की जरूरत होगी. हालांकि इसके लिए आपके पास एक ऐसा फोन होना भी जरूरी है जिसकी मदद से आप UPI Payment कर पाए