इंदौर। मध्य प्रदेश में अचानक मौसम बदलने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है। एक साथ कई मौसम प्रणालियों सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इंदौर में तापमान में गिरावट के चलते और सर्द हवाओं के चलने के कारण कलेक्टर ने स्कूलों बच्चों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है,कलेक्टर ने नर्सरी से पांचवी तक के स्कूलों का समय 9 बजे के बाद खुलने के आदेश जारी किए है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है, हालांकि ये बारिश मावठा की होने के कारण किसानों के लिए वरदान है लेकिन इसके कारण बढ़ी सर्दी बच्चों और बुजुर्गों के लिए परेशानी पैदा करने वाली है, मौसम के हालात को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के लिए आज एक आदेश जारी किया है।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इंदौर जिले में शीतकालीन मौसम शुरू होने और तापमान में गिरावट को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी यानि पांचवी तक के सभी स्कूल कल बुधवार से सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे।