भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज लगातार जनता को सौगात देने में लगे हुए हैं। आगामी चुनाव से पहले सीएम शिवराज सभी वर्गों को खुश करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम शिवराज और मंत्री मंडल के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद उन प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है।
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ध्यान में रखते हुए शिवराज कैबिनेट की बैठक में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि को मंजूरी मिल गई। शिवराज कैबिनेट की बैठक में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 7250 रुपए और आंगबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 5750 से बढ़ाकर 6500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।