बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे लगातार बढ़ती दिखाई दे रहे हैं । बकरी के गायत्री मंदिर के पास तेज रफ्तार बस ने एक्टिवा सवार महिला को टक्कर मार दी इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन के कुदुदंड पानी टंकी के पास रहने वाली जानकी बाई सूर्यवंशी(54) गृहणी थीं। बुधवार की सुबह अपने रिश्तेदारी में मुंगेली जा रहीं थी। तभी सकरी गायत्री मंदिर के पास कवर्धा से बिलासपुर की ओर आ रही धानी बस के चालक ने एक्टिवा सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया।
वही रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर जानकारी के मुताबिक रायपुर के पचपेड़ी नाका में ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते वक्त कार को ठोकर मार दी। हादसे के बारें में कार चालक ने पुलिस को बताया कि वे अपने भांजा सौरभ मंडल के साथ एम एम आई हॉस्पिटल(hospital ) से शास्त्री मार्केट जा रहा था। जैसे ही पचपेड़ी नाका चौक के पास रेड सिंगनल में रूका, उसी समय ट्रक चालक तेज व उपेक्षा पूर्वक चलाते हुए कार के दाहिने साइड को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार चालक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हर महीने(month ) 38 लोगों की मौत
दरअसल 2021 खत्म होने के साथ रायपुर पुलिस ने जिले में हुए दुर्घटनाओं की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 25 दिसंबर 2021 तक 1704 दुर्घटनाओं में 456 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 1238 लोग घायल हुए हैं।