सरगुजा / सीतापुर न्यूज चैनल टाईम नाउ की डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान करने वालों के खिलाफ मुस्लिम युवाओं के द्वारा सीतापुर थाना में , ज्ञापन सौंपा गया। मिली जानकारी अनुसार रात 9.30 बजे शहनाज़ अहमद सिद्दीकी सीतापुर के द्वारा अपने घर पर टीबी पे टाइम नाउ चैनल पर न्यूज देख रहा था, उसी समय डिबेट पर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने बहस करते हुए , पैगंबर मोहम्मद साहब का अपमान करने लगी,जिसको मिडिया पत्रकार ने भी नहीं रोका न इस पर माफी मांगने के लिए कहा , यानी इस अपमान में न्यूज चैनल भी पूरी तरह शामिल था।
इस संबंध में जानकारी जुटाने से पता चला कि नुपुर शर्मा, जिनके फुहड , भद्दे शब्दों से मुस्लमान के आखिरी पैंगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान हुआ है, जिससे करोड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। इससे प्रतीत होता है कि, नुपुर शर्मा इस आपत्ति जनक बयान के कारण मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को तो ठेस पहुंची हीं है वहीं इसके कारण दो समुदायों ने द्वेषता उत्पन्न होने का खतरा भी है।