बेंगलुरू : भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज का रविवार को पांचवां और आखिरी मुकाबला जीत लिया है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम का प्रयास था कि इस मैच को जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया जाए और ऐसा हुआ भी. टीम टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रनों लक्ष्य दिया.
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरूआत दिलाई. यशस्वी ने ऋतुराज के संग मिलकर 33 रनों की साझेदारी की. यशस्वी का विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ ने लिया. यशस्वी ने दो छक्के और एक चौके की सहायता से 15 गेंदों पर 21 रन बनाए. यशस्वी के बाद अन्य बल्लेबाजों में ऋतुराज, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का विकेट कम रनों में गंवा दिया.