नई दिल्ली: दिल्ली में आतंकवादी संगठन ISIS के संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज के पकड़े जाने के बाद अब नये-नये खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाहनवाज ने गुजरात की रहने वाली बसंती पटेल नाम की एक महिला से शादी की थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उसका नाम मरियम हो गया था। शाहनवाज झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, एचजीएस धालीवाल ने बताया, ‘स्पेशल सेल काफी लंबे समय से इंडियन मुजाहिद्दीन और आईएसआईएस कि किंगपिन पर नजर रख रही है। इस तरह के कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इसी प्रक्रिया के तहत स्पेशल सेल ने तीन लोगों पर इनाम घोषित किया था। इनकी भूमिका कई सारे ब्लास्ट में है। शाहनवाज को उसके दो पार्टनरों के साथ आज सुबह पकड़ा गया है।’
स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शाहनवाज के दो साथियों में से एक का नाम मोहम्मद रिजवान अशरफ और दूसरे का नाम मोहम्मद अरशद वारसी है। मोहम्मद रिजवान अशरफ मौलाना भी है। इनका एक साथी मोहम्मद रिजवान अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। मोहम्मद रिजवान अशरफ को लखनऊ से पकड़ा गया है और इनके साथ मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया था और पुलिस को सात दिनों की रिमांड मिली है।
पुलिस ने बताया कि जब इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई तब विस्फोटक बनाने के अलग-अलग सामान मिले हैं। इसमें आयरन पाइप, प्लास्टिक, कैमिकेल इत्यादि शामिल हैं। विस्फोटक बनाने के यह सामान मोहम्मद शाहनवाज के ठिकाने से मिली है। इसके अलावा बम बनाने की विधि से जुड़े लिटरेचर भी मिली हैं। पुलिस के मुताबिक, यह लिटरेचर इनके पाकिस्तानी आकाओं ने इन्हें भेजे हैं। इनको तमाम तरह के कैमिकेल के इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी गई थी। इनको एक लिटरेचर के जरिए यह बताया गया था कि कैसे कैमिकल का इस्तेमाल करना है और ज्यादा से ज्यादा नुकसान को सुनिश्चित करना है।