नई दिल्ली:– भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में दमदार खेल दिखाया है और अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने अभी तक कुल 25 मेडल अपने नाम किए हैं जिसमें से पांच गोल्ड, नौ सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं। खेलों के नौवें दिन आज भारत की मेडल की संख्या में इजाफा हो सकता है।
जेवलिन थ्रो, पावर लिफ्टिंग, पैरा एथलेटिक्स ने भारत को आज मेडल मिल सकते हैं। सबसे ज्यादा उम्मीद जेवलिन थ्रो में दीपेश कुमार और हाई जंप में प्रवीण कुमार से होंगी।