प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 35 के हाउसिंग बोर्ड स्थित अनुभव भवन में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगवाया गया। जहां पर सभी टीकाकरण कराने आए हुए लोगों, मेडिकल स्टाफ एवं सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्यवर्धक टेट्रा पैक पेय वितरण किया गया। शिविर के संचालन में सभी बुजुर्गो( पुरुषोत्तम लाल सोनी, डी एस बनाफर, लच्छीराम यादव, के एन सेठ, एस के सोंधिया, के पी तिवारी, एन के शर्मा,) का विशेष योगदान रहा।
टीकाकरण शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने अनुभव भवन के प्रांगण में पौधारोपण किया, हितानंद अग्रवाल द्वारा मरीजो एवं जरुरतमंदो के बीच अनाज एवं फल वितरण भी किया गया। उक्त अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि भारत देश को ऐसा यशस्वी प्रधानमंत्री बड़ी किस्मत से मिला है सभी देशवासियों को प्रधानमंत्री जी के हाथों को राष्ट्र निर्माण हेतु मजबूत करना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द भारत विश्व गुरु बन सके। इसी कड़ी में लालघाट स्थित SLRM सेंटर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिवस मनाया गया।
SLRM सेंटर में केक काटने के दौरान वहां की सुपरवाइजर श्रीमती नीतू तिवारी, पार्षद तरुण राठौर, पार्षद गंगाराम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी (बल्लू) ,मंडल महामंत्री हस्तेन्द्र मिश्रा, गजेंद्र पाठक, युवा नेता युगल तिवारी, दीपक चावड़ा, अमित देवांगन, अनुराग राठौर, सैदर खान, मीडिया प्रभारी मुकेश चौहान नीरज महंत उपस्थित थे।