नई दिल्ली:– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को न्यूक्लियर हब बनाने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. न्यूक्लियर सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत विकसित भारत के लिए 2047 तक 100 गीगावॉट न्यूक्लियर एनर्जी का विकास किया जाएगा. इसके लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम में संशोधन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि जहाज निर्माण वित्तीय सहायता योजना को फिर से शुरू किया जाएगा क्योंकि सरकार जहाज निर्माण पर जोर दे रही है. जहाज निर्माण समूहों को सुविधा प्रदान की जाएगी.
हमारे सुधारों पर दुनिया का ध्यान: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया का भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है.
वित्त मंत्री ने बताया GYAN पर है फोकस
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. जिसका अर्थ है- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने हर क्षेत्र में विकास किया है.