रायपुर, 10 दिसंबर। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद अब राजधानी में युवको को ट्रेनिंग देगी . संस्था कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है. संस्थान शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक नेशनल रिसोर्स आर्गेनाइजेशन है।
ईडीआईआई द्वारा उद्यमिता विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है, इन कार्यक्रमों की पूरी जानकारी और भविष्य की कार्रवाई को साझा करने के उद्देश्य से ईडीआईआई के महानिदेशक डॉ सुनील शुक्ल ने मीडिया से चर्चा की | संस्था अब प्रदेश की युवको अब ट्रेंनिग देकर नए स्टाटप करने के लिए प्रेरित करेगी .