कोरबा/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप विलुप्त होती सांस्कृति विधा को अक्षुण रखने,संरक्षित संवर्धित करने के उद्देश्य ब्लॉक स्तरीय रामचरितमानस गायन प्रतिस्पर्धा का दो दिवसीय आयोजन।

प्रभात शर्मा प्रतिनिधि सीईओ जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य आतिथ्य राम कपूर कुर्रे बीआरसी के विशिष्ट आतिथ्य सरपंच संघ जिला अध्यक्ष कुल सिंह कंवर की अध्यक्षता मैं प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि उद्बोधन में प्रभात शर्मा प्रतिनिधि सीईओ जनपद पंचायत कोरबा ने अपने उद्बोधन में बताया सांस्कृतिक दलों को प्रदेश स्तर पर प्रतिभा दिखाने अवसर मिल रहा गौरतलब है छत्तीसगढ़िया सांस्कृतिक विधाओं को चिरस्थाई रखने आने वाली पीढ़ी को महत्ता याद दिलाने महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी सांस्कृतिक विधाओ के प्रति जागरूकता लाने शुरुआत हो गई है उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिभागी सम्मान पा गौरवान्वित होंगे।

इस अवसर विशिष्ट अतिथि राम मनोहर शर्मा,लेप्तू राम कैवर्त,शंकर दयाल साहू hm ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन चयनित टीमों को विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन अनुरूप जिला स्तर पर आयोजित करने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिभागी टीमों का कड़ी अंतर्गत कोरबा जिले के तिलकेजा ग्राम पंचायत सांसद भवन में सरपंच संघ जिलाध्यक्ष,ग्राम पंचायत सचिव संघ जिलाध्यक्ष संतलाल कैवर्त, सम्मे लाल यादव के सुदृढ़ संचालनत्व मे मानस गायन दलों का ब्लॉक जिला संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न कराया गया जिसमें कुल 18 टीमों ने भाग लिया जिला स्तर पर चयनित सांस्कृतिक दलों को प्रदेश स्तर पर प्रतिभा दिखाने अवसर मिलेगा। तिलकेजा संसद भवन में प्रतिभागी टीमों के सचिव भरत श्रीवास सहित सभी पंचायतों के सचिव मानस गायन टीमों के सदस्यों सहित आमजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
