आरा : बिहार के आरा में डांसर और भोजपुरी गायक को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी है. बर्थडे पार्टी से प्रोग्राम खत्म कर वापस लौट रहे डांसर और गायक को बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने घेर कर गोली मारी है. जख्मी हालत में दोनों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि जबरन नाचने का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारी है.
पुलिस के मुताबिक, अहापुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के बेटे की बर्थडे पार्टी थी, जिसमें डांसर नीलू और सिंगर मुकेश आए हुए थे. यहीं पर कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे. इन लोगों ने डांसर के साथ जबरदस्ती डांस करने की कोशिश की. इसका विरोध सिंगर और डांसर ने किया. इसके बाद हंगामा होने लगा. उस वक्त मामला शांत कराया गया.
इसके बाद डांसर और सिंगर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास हथियारबंद पांच बदमाश बाईक पर आए और उन्होंने डांसर के साथ गाली गलौज की. इसके बाद डांसर पर फायरिंग कर दी. बीच बचाव में आए सिंगर पर फायरिंग कर दी. दोनों को घायल हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.